भूगोल में है नौकरियों के कई बेशुमार अवसर । कैरियर इन जियोग्राफी

भूगोल में है नौकरियों के कई बेशुमार अवसर । कैरियर इन जियोग्राफी | भूगोल में बेहतरीन कैरियर | भूगोल व्यापक विषय है | वातावरण की भौतिक विशेषताओं 

कैरियर इन जियोग्राफी

जियॉग्रफी अच्छी फील्ड है, जहां आप पृथ्वी के बारे में रिसर्च करते हैं। इस फील्ड में लेटेस्ट टेक्नॉलजिकल अडवांसमेंट जैसे रिमोट सेंसिंग जीआईएस, जीपीएस और ईएमआर की वजह से अब बेहतर करियर के अवसर मौजूद हैं। भूगोल पृथ्वी तल का उसकी क्षेत्रीय भिन्नता के साथ मानवीय निवास के रुप में अध्ययन हैं। भूगोल वह विज्ञान हैं जो पृथ्वीवी तल पर समस्त मानव जाति और उसके प्राकृतिक वातावरण की पारस्परिक क्रियाशील विस्तृतृत प्रणाली का अध्ययन करता हैं। अगर आपको अलग-अलग देशों, जलवायु, जंगल, पहाड़ों, नदियों आदि के बारे में जानने का शौक है तो ज्योग्राफी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ज्योग्राफी की फील्ड में नौकरी की काफी संभावनाएं हैं।

For more Latest news:- click here


भूगोल यानी ज्योग्राफी में पृथ्वी और उसके वातावरण की भौतिक विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है। इसमें मानव आबादी व संसाधनों का वितरण और राजनीतिक व आर्थिक गतिविधियों का अध्ययन भी शामिल है, क्योंकि ये चीजें जहां पृथ्वी और उसके वातावरण की भौतिक विशेषताओं को प्रभावित करती हैं, वहीं उनसे प्रभावित भी होती हैं। प्रकृति से संबंधित विषय होने के कारण यह रोचक तो है ही, काफी रोमांचक भी है क्योंकि भूगोल के उच्च अध्ययन में पृथ्वी की विविधतापूर्ण भौतिक बनावट से और मानव समाज की बनावट और संस्कृतियों से रूबरू होने का मौका मिलता है।

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

जियोग्राफी में कैरियर बनाने की योग्यता

भूगोल की पढ़ाई स्कूलों में छठी क्लास से ही शुरू हो जाती है, लेकिन इसमें करियर बनाने के रास्ते बारहवीं क्लास के बाद ही खुलते हैं।प्राइमरी और सेकंडरी लेवल पर स्कूल में हम सभी ने ज्योग्राफी पढ़ी है। अगर कोई इस फील्ड में करियर बनाना चाहता हैं तो सबसे पहले उसका ज्योग्राफी में इंट्रेस्ट होना चाहिए। इसके लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी स्पेशलाइजेशन के साथ मास्टर्स डिग्री। कई इंस्टिट्यूट हैं जो कि इस फील्ड में बीएससी और बीए डिग्री कोर्स चलाते हैं। साइंस या आर्ट्स बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स इन कोर्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं। कई इंस्टिट्यूट इसके लिए इंट्रेस एग्जाम भी कराते हैं।

ज्योग्राफी में करियर बनाने के लिए जाने के लिए कोर्सेज

अंडर ग्रेजुएट कोर्स :

बीए इन ज्योग्राफीबीए ऑनर्स इन ज्योग्राफी

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स इन ज्योग्राफी :

मास्टर ऑफ इन ज्योग्राफी
मास्टर ऑफ इन जूलॉजी
एमफिल और पीएचडी कोर्सेज
मास्टर ऑफ फिलोसफी इन ज्योग्राफी
डॉक्टर ऑफ फिलोसफी इन ज्योग्राफी
डॉक्टर ऑफ फिलोसफी इन पॉलिटिकल ज्योग्राफी

ज्योग्राफी में दूसरे डिप्लोमा कोर्स :
एडवांस कोर्सेज इन ज्योग्राफी
एडवांस डिप्लोमा इन कार्टोग्राफी
एडवांस डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग और जीआईएस एप्लीकेशनंस
सर्टिफिकेट कोर्स इन ज्योग्राफी
सर्टिफिकेट कोर्स इन ज्योग्राफिक इंफोरर्मेशन सिस्टम

OUR RECENT POSTS

कैरियर और जॉब की संभावनाएं

भूगोल काफी व्यापक विषय है। इसलिए इसमें करियर की संभावनाएं भी काफी अधिक हैं। भूगोल की भौतिक, मानव और पर्यावरण जैसी अलग-अलग शाखाएं हैं। भौतिक भूगोल के तहत पृथ्वी और उसके वातावरण की भौतिक विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है। जबकि मानव भूगोल में मनुष्य की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में जाना-समझा जाता है। पर्यावरण भूगोल में व्यावसायिक पर्यावरण और उसका मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के साथ-साथ मौसम, जलवायु आदि के बारे में विस्तार से अध्ययन किया जाता है।
ज्योग्राफी की फील्ड में जॉब की काफी संभावनाएं हैं। ट्रांसपोर्टेशन, पर्यावरण विज्ञान, एयरलाइन रूट, शिपिंग रूट प्लानिंग, सिविल सर्विसेज, कार्टोग्राफी (नक्शे बनाना), सैटेलाइट टेक्नॉलजी, जनसंख्या परिषद, मौसम विज्ञान विभाग, एजुकेशन, आपदा प्रबंधन जैसे कई क्षेत्र हैं जहां आप अपना करियर बना सकते हैं।

जरूरी योग्यता

भूगोल में बेहतरीन करियर बनाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके अंदर विषय के प्रति गहरी रुचि और ज्ञान के साथ-साथ दूसरे लोगों के साथ तालमेल बिठाकर चलने की क्षमता भी हो। दरअसल एक ज्योग्राफर को अपना कार्य अच्छी तरह से करने के लिए अलग-अलग विभागों से तालमेल बनाकर चलने की जरूरत होती है।
कंप्यूटर का ज्ञान

  1. आंकड़ों के संयोजन और विश्लेषण का हुनर
  2. तर्कसंगत और विश्लेषणात्मक सोच
  3. इस क्षेत्र में काम करने वालों को काफी भागदौड़ करनी पड़ती है, इसलिए शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना भी जरूरी है
  4. मैथमैटिक्स पर अच्छी पकड़ के साथ मैप बनाना आना आवश्यक योग्यता है

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment