हम ट्वीट नहीं, सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैंः पप्पू यादव |पीडीए को मिला पूर्व सांसद आसिफ का साथ

हम ट्वीट नहीं, सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैंः पप्पू यादव | पीडीए को मिला पूर्व सांसद आसिफ का साथ | दलित परिवार असुरक्षित

पीडीए को मिला पूर्व सांसद आसिफ का साथ

पटना। 4 अक्टूबर– जन अधिकार पार्टी लो के अध्यक्ष पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि वे, उनकी ‘जाप‘ और उनका गठबंधन पीडीए घरों में बैठकर ट्वीट नहीं खेलते बल्कि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैं। वे ऑल इंडिया माइनाॅरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यख पूर्व सांसद एसएम आसिफ, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसी अहमद द्वारा पीडीए को समर्थन देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

For more Latest news:- click here

श्री पप्पू यादव के शब्द

श्री पप्पू यादव के शब्द ने कहा कि बिहार 30 साल से ठगा हुआ महसूस कर रहा था और हमलोगों का गठबंधन पीडीए सबको सम्मान देकर चलने वाला है। उन्होंने कहा कि चाहे एनडीए हो गया महागठबंधन वहां गठबंधन के छोटे दलों को सम्मान नहीं दिया जाता। उन्होंने याद दिलाया कि लालू प्रसाद ने कैसे वामपंथी दलों से गठबंधन किया और उनकी पार्टी को टुकड़ों में बांट दिया।

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रामविलास पासवान के बारे में रवैया अपनाये हुए हैं वह राजनीति का दुर्भाग्य है। उन्होंने महागठबंधन से जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा के अलग होने पर कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि वह इनकी हिफाजत करती मगर वह ऐसा नहीं कर सकी। उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में कहा कि उनके लिए पीडीए का दरवाजा खुला है। वे मुख्यमंत्री बनें मगर बिहार बनाने में पीडीए के साथ आएं।श्री यादव ने पूछा कि आज राजनीति में डीएनए की बात क्यों की जा रही है। उहोंने कहा कि किसी के डीएनए से गरीबों का भला कैसे हो सकता है।

OUR LATEST POSTS

दलित परिवार असुरक्षित

पीडीए के संयोजक श्री यादव ने कहा कि किसी दल के लिए जाति खतरे में है तो किसी के लिए जाति-मजहब। आज दलित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है, डीएनए की बात कर उसे कैसे मदद दी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके ट्वीट और जुमलेबाजी से मजदूरों का पलायन कैसे रुकेगा। उन्होंन कहा पीडीए सोचता है कि बिहार 26वें स्थान से पहले स्थान परकैसे आएगा। श्री यादव ने दोनों गठबंधनों के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे इमोशनल अत्याचार करते हैं।

इस अवसर पर अर्जक अधिकार दल, आजाद भारत पार्टी, इंडियन बिजनेस पार्टी, शोषित समाज पार्टी, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी, पिछड़ा
समाज पार्टी और भारतीय संगम पार्टी ने भी पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की।सिवान गोरियाकोठी से ओमप्रकाश गुप्ता, थानेदार यादव, रमेश यादव, इंजीनियर शैलेन्द्र यादव प्रखंड हसनपुरा के नेतृत्व में बहारन माझी, मनन माझी,बच्चा यादव सहित सैकड़ों लोंगों ने जाप की सदस्यता ली। मौके पर जाप के कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, और राघवेन्द्र कुशवाहा मौजूद थे |

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment