ऑफलाइन मोड में 04 January से खुलेंगे सभी स्कूल। ऑफलाइन क्लास का कोई विकल्प नहीं : शिक्षक
04January से खुलेंगे स्कूल :- पटना समेत बिहार के सभी जिलों में 04 January 2021 को सभी विद्यालयों में 09 महीने के एक बार फिर रौनक लौटने की वाली है। विद्यालय प्रशासन छात्र एवं छात्रों के सुरक्षा का पूरा ध्यान रकने की कोसिस में है, पुरे स्कूल को सेनेटीज़ किया गया है । सारकार ने अभी फ़िलहाल 04January से खुलेंगे स्कूल क्लास 09 से 12th तक के स्टूडेंट्स को विद्यालय आने की अनुमति दी है।
छात्रों का विद्यालय आना अनिवार्य नहीं है, माता पिता तय करेंगे की उन्हें अपने बच्चो को विद्यालय भेजना है की नहीं। अभी प्रयोग के तौर पे 15 दिन विद्यालय चलेंगे फिर जूनियर क्लास के बच्चो का स्कूल खोला जाय या नहीं इस बात पर निर्णय सरकार करेंगी।
Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here
सब कुछ अगर ठीक रहा तो 1 -8 तक की क्लास 18 January से सुरु हो जाएँगी। आधे छात्रों को पहले दिन बुलाया जायेगा आधे को अगले दिन बुलाई जाएग। सभी छात्र-छात्रों शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
ऑफलाइन मोड में पढ़ाई शुरु होने से इस से जुड़ी रोजगार में भी इजाफा होगा। उम्मीद है की इस से जुड़ी व्यापर एक बार फिर पटरी पर आएगी|
For More latest News and Job Updates Please Click here
join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here
ऑफलाइन क्लास का कोई विकल्प नहीं : शिक्षक
टीचर्स की मने तो उनके अनुसार ऑनलाइन क्लास , ऑफलाइन क्लास का विकल्प नहीं है। शिक्षण गतिविधि खाश कर प्रायोगिक क्लास ऑनलाइन मोड में उतनी सफल नहीं है, जितने की ओफ्लिने मोड में। टीचर्स वर्ग काफी खुस भी है की एक लम्बे अंतराल के बाद वो अपने छात्रों/ छात्रों से मुखातिब होंगे।