कैसे करे कोरोना काल के चलते बोर्ड एग्जाम की तैयारी । बोर्ड एग्जाम 2021

कैसे करे कोरोना काल के चलते बोर्ड एग्जाम की तैयारी । बोर्ड एग्जाम 2021 | शिक्षा और छात्रों को भारी नुकसान

बोर्ड एग्जाम 2021

देश और दुनिया भर में पिछले कुछ महीउनो से कोरोना काल चल रहा है। और इस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला क्र के रख दिया है। और हर तरफ इसका बुरा असर पढ़ रहा है। हर व्यक्ति को कोरोना काल में हज़ारो मुसीबतो का साहमना करना पड़ रहा है। हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ती ही जा रही है। और कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगो को सोशल डिस्टन्सिंग के लिए कहा जारा रहा है। क्योकि सोशल डिस्टन्सिंग ही कोरोना वायरस से बचने का इक मात्र और सबसे सरल उपाए है।

For more Latest news:- click here

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here


कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के सभी क्षेत्रो को बहुत असर हुआ है। और इन में से शिक्षा भीं एक बहुत बड़ा क्षेत्र है। जो कोरोना वायरस के कारण काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। कोरोना काल में सबसे ज्यादा शिक्षा और छात्रों को नुकसान उठाना पड़ा है। देश में कोरोना के कारण महीनों तक स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षा संस्थानों को बंद रखा गया। और इस सब का असर बचो की शिक्षा पर पड़ रहा है। और बचो के आने वाले भविष्य पर भी। पिछले कुछ महीनो से सभी स्कूल , कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद पड़े है। और बचो की पढ़ाई का सारा काम ऑनलाइन ही करवाया जारा है। लेकिनअब कई राज्य सरकारों ने कुछ पाबंदियों के साथ शिक्षण संस्थानों को फिर से खोल दिया है। पर पूरी तरह से काम शुरू नहीं हुआ है। अभी भी बच्चों को घर रह कर के ऑनलाइन क्लास लगा कर पढ़ाई करवाई जा रही है। कोरोना काल में ज्यादातर वक्त स्कूल बंद रहे तो कहीं ऑनलाइन क्लासेज भी लगीं, जिसके कारण सिलेबस भी काफी जगह समय के मुताबिक पीछे चल रहा है। और अब जिन बच्चों की बोर्ड की परीक्षा आने वाली है उनको ज्यादा मुश्किलें का साहमना करना पड़ रहा है। बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को भी कोरोना काल में नए तरीके से तैयारी करनी पड़ेगी।

OUR RECENT POSTS

कैसे करे तैयारी ?

(1) इस कोरोना काल में बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने के लिए बच्चों को सबसे पहले अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बनाना चाहिए। जिसके अनुसार वह आराम से अपनी पढ़ाई के हर विशे पर पूरी तरह से धियान दे पाए। और ऐसा करने से उन्हें कोई भी परेशानी नहीं आएगी। और समय अपर उनका सारा सिलेबस भी पूरा हो जायेगा। टाइम टेबल बनाने से अपना पूरा समय अपने अनुसार बाँट सकते है।
(2) कोरोना काल में छात्र जहां स्कूल में सीमित संख्या में जा रहे हैं तो ऐसे में उन्हें सेल्फ स्टडी की तरफ ज्यादा फोकस करना चाहिए। सेल्फ स्टडी करने से वह अपनी हर कमजोरी और अपनी हर ताकत का पता लगा सकते है। और यह माना जाता है की सेल्फ स्टडी पढ़ाई करने का सबसे सरल और सबसे सही तरीका है। बोर्ड एग्जाम का सिलेबस ज्यादा होने कर के अधियापक सभी विषय अचे तरिके से नहीं पढ़ा पा रहे है। इस करके सेल्फ स्टडी करके बच्चे अपने सिलेबस के हर विषय को अचे तरह से पाह सकते है।
(3) अभी कई जगहों पर सिलेबस काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में छात्रों को बचे हुए सिलेबस में ज्यादा जरूरी टॉपिक्स पर पहले फोकस करने की ज्यादा जरूरत है। ऐसा करने से उन्हें फायदा होगा। क्योकि हमे सबसे उसी चीज़ पर फोकस करना चाहिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है और बाद में जो कम जरूरी है।
(4) सभी बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज में करवाए गए कार्य को क्लास के बाद अचे से एक बार फिरसे पढ़ना और समझना चाहिए। ऐसा करने से हर बच्चा अचे से पड़ पायेगा। और ऐसा करने से समय की भी बचत होगी। और परीक्षा के नज़दीक आने पर उन्हें मुश्किलों का साहमना नहीं करना पढ़ेगा।
(5) इस बार सिलेबस में कई जगह कुछ कटौती भी की गई है। हर विद्यार्थी को धियान रखना है की वो नये सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करे।
(6) क्लासेज के बाद बच्चों को ग्रुप स्टडी भी करनी चाहिए क्योकि ऐसा करने से वह अपने दोस्तों के साथ बेथ क्र पढ़ाई में आरही मुश्किलों का भी हल ढूंढ सकते है और एक दूसरी की भी मदद क्र सकते है।

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment