पटना मेट्रो का कार्य 5 सालों के अंदर होगा पूरा। बिहार के विकास की तरफ बड़ा कदम

पटना मेट्रो का कार्य 5 सालों के अंदर होगा पूरा। बिहार के विकास की तरफ बड़ा कदम । पटना मेट्रो की शुरूआत होने से शहर के लोगों को काफी सहूलियत होगी। नीतीश कुमार का बड़ा बयान

मेट्रो रेल- बिहार के विकास की तरफ बड़ा कदम

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि पटना मेट्रो का काम पांच वर्षो के अंदर पूरा हो जाएग। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो की शुरूआत होने से शहर के लोगों को काफी सहूलियत होगी। और इस से बिहार में भी काफी विकास होगा। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को सात विभागों की लगभग 7,700 करोड रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया।बिहार के विकास की तरफ बड़ा कदम है। इसके साथ साथ नितीश कुमार ने कहा की पटना में मेट्रो रेल का भी कार्य शुरू किया जायेगा। जिसकी नीव का पहला पत्थर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी 2019 को रखा था। और अब २०२० में उस कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा।

For more Latest news:- click here

पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा किया जा रहा है। पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा किया जा रहा है। इस पुरे मेट्रो रेल कार्य का काम 13,590 करोड़ रुपये की लागत कार्य पांच वर्षो के अंदर समापत हो जाएगा।

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

मुख्यमंत्री के शब्द

मेट्रो रेल के साथ साथ और भी कई कार्यो पर काम किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गया के विष्णुपद मंदिर के डाउन स्ट्रीम के ३०० मीटर में फल्गु नदी में एक रबर डैम बनाया जा रहा है। जिसमें सालों भर कम से कम दो फीट तक पानी रहेगा। फल्गु नदी के दोनों किनारों तक जाने के लिए एक पुल भी होगा। जैसे की हर साल लाखों की संख्या में यहां पर श्रद्घालु पिंडदान के लिए आते हैं, और पानी की पूरी व्यवस्था होने के कारन उन्हें सहूलियत भी होगी। इसके पुरे कार्य में 266 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल किया जायेगा।

OUR RECENT POSTS

केन्द्र सरकार का सहयोग

मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग की बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य के किसी भी भाग से राजधानी पटना छह घंटे में पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। अब पांच घंटे के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार की लगातार मदद मिल रही है। राज्य में पथ निर्माण का कार्य लगातार जारी है ।वर्ष 2006 से लेकर अब तक पथ निर्माण के क्षेत्र में 54,461 करोड रुपये की राशि व्यय की गई है ।

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment