तेजस्वी यादव ने सी ऍम नितीश कुमार को दी खुली चुनौती। किसी एक उपलब्धि पर कर लें बहस | बिहार विधानसभा चुनाव 2020
किसी एक उपलब्धि पर कर लें बहस- तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव का सियासी माहौल भौत ही गर्म चल रहा है। और खासकर जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के CM कैंडिडेट तेजस्वी यादव के बीच एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी काफी हो रही है।बिहार विधान सभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों में बयानबाजी और आरोप एक दौर चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए के उम्मीदवार और निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी उपलब्धि पर बहस करने की चुनौती दी है। प्रचार के लिए सोमवार को निकलने से पूर्व अपने आवास के बाहर पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने ने खुद को बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार पेश करते हुए नीतीश कुमार को चुनाव से पहले बहस की खुली चुनौती दी है। वो कोई भी विषय चुन ले जो उन्हें पसंद है।
For more Latest news:- click here
join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों के दिलो में में नीतीश कुमार को लेकर काफी गुस्सा भरा हुआ है। or बड़ी संख्या में लोग आगे आकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। और तेजस्वी यादव ने खुद को सी ऍम कैंडिडेट बताते हुए खुली चुनौती दी , और बोले की वो जब जहां चाहें मुझसे किसी भी मुद्दे पर डिबेट कर लें। उन्होंने कहा की पिछले 15 साल के शासन की किसी भी एक उपलब्धि पर वो बहस कर लें।साथ ही उन्होंने कहा कि वे नई परंपरा की शुरुआत करना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार मेरे साथ बहस कर लें। उन्होंने कहा कि विनम्रतापूर्वक मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि हमारी चुनौती को स्वीकार करें, जिससे एक स्वस्थ्य परंपरा की शुरुआत हो।
For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here
Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here
For More latest News and Job Updates Please Click here
तेजस्वी यादव ने सी ऍम को खुली सगुणोति देते हुए साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी बात की। एनडीए से लोजपा के अलग होने को लेकर गर्माए सियासी माहौल को लेकर भी तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधा। उनका कहना था की उन्होंने कहा, ‘चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार ने अच्छा नहीं किया। चिराग पासवान को उनकी भौत जरूरत थी। इस समय उनके पिता की. हम लोगों को बहुत दुख है कि आज रामविलास पासवान जी हम लोगों के साथ नहीं हैं। उन्होंने सुशिल कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘सुशील मोदी का काम झूठ पर झूठ बोलना है। उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार खुद की बिजली का उत्पादन नहीं करता, राज्य के लोगों को बिजली खरीदकर आपूर्ति की जाती है। हमारी सरकार आएगी तो हम बिहार में बिजली का उत्पादन करेंगे, ताकि बिजली दर कम हो।