जल्द एलान होगी बिहार चुनाव की तारीखे। राजनीतिक गतिविधियां भी हुई तेज

जल्द एलान होगी बिहार चुनाव की तारीखे। राजनीतिक गतिविधियां भी हुई तेज फिर राज्य के दौरेपर आएगी आयोग की टीम। बिहार चुनाव पर फेसला दो तीन दिन में

बिहार चुनाव- राजनीतिक गतिविधियां भी हुई तेज

मुख्या चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा की बिहार के विधानसभा चुनाव की तारीख बहुत जल्द दो या तीन दिन में घोषित की जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कोरोना के लिए पूरी सावधानी बरती जाएगी। राजनीतिक गतिविधियां भी हुई तेज, भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सही समय पर किया जाएग।
जिसके कारणवश कोरोना संक्रमण न फैल। और विधान सभा चुनाव की तयारियो की जांच के लिए चुनाव आयोग की टीम इक बार दुबारा बिहार का दौरा करेगी। पुरे विश्व में कोरोना संक्रमण के चलते हुए चुनाव करवाना चुनाव प्रभंदन संस्थाओ के लिए एक बहुत ही बड़ी चुनौती है। कोरोना संक्रमण को धियान में रखते हुए चुनाव प्रभंधन संस्थाओ को हर चीज़ का पूरा धियान रखना पड़ेगा की कब और कैसे चुनाव रखे जाये और क्या क्या सावधानी बरती जाये।

For more Latest news:- click here

इस बार कोरोना संक्रमण महामारी के चलते चुनाव आयोग ने कई विशेष प्रावधान किए हैं। इसमें प्रचार, रैलियों से लेकर नामांकन प्रक्रिया तक के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कई तरह के नए नियम लागू किए गए हैं।  इसके अलावा  चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार चुनाव को पांच से घटाकर तीन चरणों में कराया जा सकता है।

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

चुनाव से पहले बिहार की स्तिथि

तेजस्वी यादव के घर के बाहर हर रोज सैकड़ों लोगों की भीड़ लग रही है. इसमें कोई कार्यकर्ता अपनी नाराजगी जताने आया है, कोई सुझाव देने आया है, कोई तेजस्वी यादव से मिलने के लिए, तो कोई अपनी टिकट पक्की कराने के लिए |

लालू राबड़ी आवास के बाहर पालीगंज से सुनील यादव को टिकट देने के लिए लोगों ने नारेबाजी की. इन कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी कि पार्टी के लिए खून पसीना एक करने वाले उम्मीदवारों की जगह दल बदलू उम्मीदवारों को टिकट दिया जा रहा है. यह लोग घंटों से यहां पर तेजस्वी से मिलने का इंतजार कर रहे हैं और बारिश भी इन्हें रोक नहीं पा रही है।

OUR LATEST POSTS

इन उम्मीदवारों के साथ-साथ कई और लोग भी थे जो तेजस्वी यादव से मिलना चाहते थे। कुछ गायक भी यहां पर आए हुए हैं। यह लोग भोजपुरी में राष्ट्रीय जनता दल के लिए चुनाव प्रचार का गीत लिखकर के लाए हैं। कुछ लोगों ने तेजस्वी यादव के लिए गीत लिखे थे और उन्हें यह गीत सुनाने के लिए यहां पर इंतजार कर रहे हैं। इन लोगों को भरोसा है कि तेजस्वी यादव उनसे जरूर मिलेंगे और उनकी बातें भी सुनेंगे।

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment