राजकीय पॉलीटेक्निक सीतामढ़ी में वेबिनार का आयोजन

राजकीय पॉलीटेक्निक सीतामढ़ी में वेबिनार का आयोजन | भू-सर्वे के स्ट्रक्चर पर भी जानकारी प्रदान किया गया |

राजकीय पॉलीटेक्निक सीतामढ़ी :-

भू-मापन में नई तकनीक के महत्व पर राजकीय पॉलीटेक्निक सीतामढ़ी के प्राचार्य डॉ बरुण कुमार रॉय के मागदर्शन में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।इस वेबिनार में मुख्य अतिथि जिले के पुपरी अनुमंडल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री ललित कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया।
विदित है कि सरकार द्वारा सीतामढ़ी सहित 20 जिलो में भू-सर्वे का काम शुरू किया गया है।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रोफेसर दिग्विजय कुमार ने जमीन से जुड़े समस्याओं पर चर्चा करते हुए किया। वही मुख्य वक्ता श्री सिंह ने भू -सर्वे के पहले एक भू-स्वामी द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवम उसमे आने वाली बाधाएं को दूर करने के उपायों पर विस्तृत प्रकाश डालते हु भू-सर्वे के स्ट्रक्चर पर भी जानकारी प्रदान किया ।
वही संस्थान में अमानत कोर्स के प्राध्यापक प्रोफेसर मुन्ना प्रसाद ने भू-मापन के पुरानी पद्धिति के विभिन्न खामियों एवम नई तकनीक जैसे टोटल स्टेशन,प्लेनिमेटर,एरियल सर्वे, एवम सेटेलाईट द्वारा जमीन मापने की विधि पर जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम के अंत मे सिविल शाखा राजकीय पॉलीटेक्निक सीतामढ़ी के प्राध्यापक प्रोफेसर चंदन कुमार ने अमानत के उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया एवम तकनीकी सहयोग प्रो. आशुतोष कुमार ने किया ।इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारी कर्मचारी एवम विभिन्न कॉलेजों के लगभग 500 छात्रों ने यूट्यूब माध्यम से बेबीनार ने भाग लिया।

हमारे नवीनतम पोस्ट पटना लोकल न्यूज़ की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

For latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

हमारे नवीनतम पोस्ट

For latest Government please updates Click Here

For General News updates please Click Here

To join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

Leave a Comment