महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार मे महाकुंभ का आज पहला शाही स्नान , हर की पौड़ी पर आज नहीं जा पायगे आम लोग

महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार मे महाकुंभ का आज पहला शाही स्नान , हर की पौड़ी पर आज नहीं जा पायगे आम लोग | हरिद्वार मे आज महाशिवरात्रि के मोके पर आज पहला महाकुंभ स्नान है। आज के दिन शाही स्नान का मतलब है की आज के दिन बड़े बड़े श्रद्धालु स्नान करते है।

साधुओ अपने अपने शिविर से सुबह 9 बजे निकलना शुरू करेंगे , साधुओ का स्नान करीब 11 बजे शुरू होगा। साधुओ का स्नान हर की पौड़ी पर होगा क्यों की मान्यता है की अमृत की बूदें यहाँ गिरी थी , और आज क दिन आम लोगो का हर की पौड़ी पर स्नान करना वर्जित है।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने निर्णय में बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ के पहले शाही स्नान में श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए।

यहां शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जरूरी सावधानियों का पालन करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। मेला प्रशाशन नै आम लोगो का स्नान सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक वर्जित किआ है , हां लेकिन बाकि के स्नान तट पर आम लोग स्नान कर सकते है|

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

हरिद्वार कुंभ 2021 के शाही स्नान

पहला शाही स्नान: 11 मार्च, दिन गुरुवार, शिवरात्रि के दिन।

दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल, दिन सोमवार, सोमवती अमावस्या के दिन।

तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल, दिन बुधवार, मेष संक्रांति के दिन।

चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल, दिन मंगलवार, बैसाख पूर्णिमा के दिन।

महाशिवरात्रि का महत्व

ये दिन वसंत ऋतू के चल रहे है , जिसमे दिन लंबे और सुखदायक होते है। वसंत ऋतू त्योहारों का मौसम होता है जिसमे से एक त्यौहार आता है महाशिवरात्रि का , जिसका मतलब है शिव की महान रात। आज के दिन शिव जी के भक्त पूरी श्रद्वा के साथ भगवान शिव का व्रत रखते है और पूरी श्रद्धा के साथ प्रार्थना करते है। कुछ लोगो का मानना है की आज की रात के दिन ही शिव जी ने श्रष्टि का निर्माण किआ था। और कुछ लोगो का कहना है की आज के शुभ अवसर पर शिव जी ने देवी पार्वती से विवाह किआ था।

OUR LATEST POSTS

For latest news and Job updates you can Join us on WhatsApp :- click here

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

Leave a Comment