महागठबंधन में सीट बंटवारे पर भारी चर्चा। बिहार विधान चुनाव 2020

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर भारी चर्चा । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 | कांग्रेस को 60 सीटों से ज्यादा नहीं देना चाहता आर.जे.डी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल सीट बंटवारे को लेकर गुणा-गणित बिठाने में जुटे हुए हैं। सभी विपक्षी पार्टियों के बीच सीटों के बटवारे की बातचीत चल रही है। बिहार चुनाव में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन की तो सीटों को लेकर ऐसी खींचतान मची है कि आंकड़ा विधानसभा की कुल सीटों से भी कहीं ज्यादा पहुंच जा रहा है। गठबंधन में शामिल सियासी दलों की कोशिश ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की है। हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है।

For more Latest news:- click here

उनकी मानगो को देखते हुए महागठबंधन में सीटों का कुल आंकड़ा 400 के पार पहुंचता नजर आ रहा है, जो कि असल में किसी भी स्थिति में संभाव नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहा कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी सहयोगियों को साधने में कैसे कामयाब होगी?

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

पार्टियों की सीटों को लेकर मांग

आगामी चुनाव में जहां आरजेडी खुद 160 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है, वहीं गठबंधन के दूसरे बड़े दल कांग्रेस ने 90 से ज्यादा सीटों की डिमांड की है। भाकपा-माले की ओर से करीब 50 सीटों की डिमांड की गई है। आरएलएसपी ने भी 45 से ज्यादा सीटों पर दावा ठोका है। वहीं गठबंधन के एक और दल मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने करीब 25 सीटे मांगी है। सभी सियासी दलों की ओर से की गई डिमांड को जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा 400 के पार पहुंच जा रहा है।

OUR LATEST POSTS


बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे की जिम्मेदारी आरजेडी ने ही उठा रखी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट पार्टियां चुनाव लड़ेगी। लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं। वीआईपी को आरजेडी को अपने कोटे से सीट देना था, लेकिन सीट शेयरिंग से असंतुष्ट मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए। वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर काफी हंगामा किया और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वीआईपी 25 सीटों की मांग कर रही थी।

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here


महागठबंधन में शामिल दलों की विधानसभा में मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो आरजेडी के पास 80 विधायक हैं। कांग्रेस के 26 विधायक हैं, वही भाकपा-माले के 3 विधायक हैं।

Leave a Comment