राज्य के सभी 149 आईटीआई बनेंगे सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस। फिजिकल और ऑनलाइन ट्रेनिंग। श्रम संसाधन विभाग ने दीया प्रस्तुतुकरण

राज्य के सभी 149 आईटीआई बनेंगे सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस। फिजिकल और ऑनलाइन ट्रेनिंग। श्रम संसाधन विभाग ने दीया प्रस्तुतुकरण

फिजिकल और ऑनलाइन ट्रेनिंग:- राज्य के सभी आईटीआई को टाटा टेक्नोलॉजीज बांयेगी सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस। दिनांक 18 /02 /2021 को एक अन्य मार्ग , पटना में मुख्या मंत्री के समक्ष श्रम संसाधन विभाग ने परस्तुति दी जिसमे राज्य के अंदर संचालित सभी सरकारी 149 आईटीआई संस्थान को सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस बनाये जाने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। विभाग के प्रधान सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह एवं टाटा टेक्नोलॉजीज के उपध्यक्ष श्री सुनील कुमार ने बताया की सभी आईटीआई को COE (Center of Excellence ) के रूप में विक्षित किया जायेगा। पर प्रथम चरण में 60 आईटीआई को चयनित किया गया है। साथ ही एडवांस मशीन लर्निंग , इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT ), ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर ,रोबोटिक्स मेंटेनन्स ,इलेक्ट्रॉनिक्स आदि के विषय में इंडस्ट्रीज के सहयोग के साथ ट्रेनिंग के सुविधा उपलब्ध करा कर संस्थान को उन्नत बनाया जायेंगे। संसथान अलग-अलग कम्पनीओ से MOU पे भी हस्ताक्षर करवाने का काम कर रही है फिजिकल और ऑनलाइन ट्रेनिंग सेंटर।

बैठक में मुख्या मंत्री ने कई निर्देश दिए :-

  1. आईटीआई में फिजिकल के साथ -साथ ऑनलाइन ट्रेनिंग भी करवायें।
  2. जिन आईटीआई में भवन निर्माण कार्य बाकी है , उसे जल्द पूरा करवाया जाए , एवं संस्थान को भवन जल्द उपलब्ध करवाया जाय।
  3. नयी टेक्नोलॉजीज को सिखने से छात्रों को रोजगार भी मिलेगा , जिससे उद्योग क्षेत्र भी विकशित होगा।

For more latest news and Job Updates Click Here

To Check RRB NTPC Examination Center Click Here

फिजिकल और ऑनलाइन ट्रेनिंग

श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने बताया की 60 आईटीआई को उन्नत करने का कार्य इंडस्ट्रीज 4 .0 के तहत मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा।

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here
For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here
join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here
Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

Our recent post

Leave a Comment