हर गरीब परिवार को एक बीएचके का फ्लैट देंगे: पप्पू यादव | नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों और दलितों की राजनीति को बर्बाद किया: पप्पू यादव | तीन साल में बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनाएंगे: पप्पू यादव |पटना लोकल न्यूज़
पटना लोकल न्यूज़ : यदि जन अधिकार पार्टी सरकार में आती है तो हर गरीब परिवार को एक बीएचके का फ्लैट देंगे. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के किसी भी बच्चे को मजदूरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी| सभी को अच्छे स्कूल में शिक्षा मिलेगी और उनके लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था की जाएगी | उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कुम्हरार में जाप कार्यकर्त्ता संवाद के दौरान कही पटना लोकल न्यूज़|
जाप अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में दलितों के पास न घर है और न ही रोजगार| सभी दलों ने दलितों को सिर्फ वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है| जो नेता अपने-आप को दलितों का प्रतिनिधि कहते हैं वो चुनाव से पहले पाला बदल लेते हैं | अगर एनडीए और महागठबंधन दलितों का भला चाहती है तो किसी दलित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए|
जीतन राम मांझी का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मांझी जी ने अपने अपमान को भूला दिया है| उन्हें शायद याद नहीं है कि कैसे नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था| और अब उन्होंने पुन: नीतीश कुमार के साथ हाथ मिला लिया पटना लोकल न्यूज़|
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ों और दलितों की राजनीति को नीतीश कुमार ने बर्बाद किया है| इसी कारण आज इन वर्गों के बच्चे स्कूल नहीं जाते | आज़ादी के 73 वर्षों के बाद भी इन समुदायों के लोग गरीबी के कुचक्र से बाहर नहीं निकल पाएं हैं|
आगे पप्पू यादव ने कहा कि पटना को दुनिया का सबसे स्वच्छ और खूबसूरत शहर बनाएंगे. बेटियों की आज़ादी हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर भय मुक्त समाज का निर्माण करेंगे| 30 साल बनाम 3 साल का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि तीन साल के भीतर बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनाएंगे| अगर ऐसा नहीं कर पाएं तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूँगा| पटना लोकल न्यूज़ |
हमारे नवीनतम पोस्ट पटना लोकल न्यूज़ की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
For latest news and Job updates you can Join us on Whats app :- Click Here
For latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम कुम्हरार में सभी जरूरी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कर इस क्षेत्र का कायाकल्प करेंगे| पिछले कई वर्षों से यहां के प्रतिनिधियों ने सिर्फ जनता को ठगा है लेकिन अब बदलाव का समय आ गया है. इस बार जनता ऐसे नेताओं को जवाब देगी| जाप कार्यकर्ता संवाद के दौरान सैकड़ों लोंगों ने जाप की सदस्यता ली|
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एज़ाज अहमद, राष्ट्रीय अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हरे राम महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश लालू, राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा और राजू दानवीर सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहें|
For latest Government please updates Click Here
For General News updates please Click Here
To join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here