नहीं हो पायेगी अब गूगल -पे से फ्री में मनी ट्रांसफर ट्रांसक्शन । गूगल-पे की ट्रांसक्श पर लगेगा चार्ज

नहीं हो पायेगी अब गूगल -पे से फ्री में मनी ट्रांसफर ट्रांसक्शन । गूगल-पे की ट्रांसक्श पर लगेगा चार्ज | डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल-पे

गूगल-पे की ट्रांसक्श पर लगेगा चार्ज

आज के युग में सभी लोगो ने ऑनलाइन की सब कुछ करना शुरू कर दिया। और सब कुछ ऑनलाइन होने से लोगो को भी काफी मदद होगी है। सभी लोग घर बैठे बैठे अपने सभी काम कर सकते है। लोग घर बैठ के अपने सभी काम बहुत सरलता से कर सकते है। गूगल पे भी उन में एक है। गूगल पे के द्वारा लोग कही पर होते हुए भी पैसो का लेन देन कर सकते है। और गूगल पे से मनी ट्रांसफर करना बहुत ही सरल है और मनी ट्रांसफर करने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता।

For more Latest news:- click here


join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here


लेकिन अब से डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल-पे के यूजर्स अब फ्री में किसी को पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे यानी उन्‍हें अब उन्हें पैसे ट्रांसफर करने के लिए चार्ज देना होगा। गूगल-पे जनवरी 2021 से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सुविधा (Peer to Peer Payment Facility) बंद करने जा रहा है। इसके बदले कंपनी की तरफ से इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ा जाएगा। इसके बाद से गूगल पे के यूजर्स को मनी ट्रांसफर करने पर शुल्‍क देना होगा। पर कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि इसके लिए यूजर्स से कितना चार्ज वसूला जाएगा। जब आप अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो पैसों के ट्रांसफर होने में एक से लेकर तीन दिन का वक्त लगता है। वहीं डेबिट कार्ड से तुरंत पेमेंट ट्रांसफर हो जाता है। कंपनी ने सपोर्ट पेज से ऐलान किया है कि जब आप डेबिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो 1.5% या 0.31 डॉलर (जो भी अधिक हो) चार्ज लगता है। ऐसे में गूगल की तरफ से भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर अबसे चार्ज वसूला किया जायेगा।

OUR RECENT POSTS


Google की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में Google Pay मोबाइल या फिर pay.google.com से मुफ्त में पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा देता है। हालांकि Google की तरफ से नोटिस जारी करके Web ऐप को बंद करने का ऐलान किया गया है। ऐसे में यूजर साल 2021 की शुरुआत से Pay.google ऐप के जरिए पैसों का ट्रांसफर नही कर पाएंगे। इसके लिए यूजर को Google Pay का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही Google की तरफ से साफ किया गया है कि Google Pay के सपोर्ट पेज को भी अगले साल जनवरी से बंद कर दिया जाएगा।

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment