आई पी अल के 13वें सीजन से बी सी सी आई ने कमाए हजारों करोड़ रुपये। कोविड-19 महामारी में आई पी अल का सफल आयोजन । बी सी सी आई
कोविड-19 महामारी में आई पी अल का सफल आयोजन
कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए आई पी अल का आयोजन करना असंभव था पर बीसीसीआई आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन करवाने में पूरी तरह से कामयाब रही।कोविड 19 के खतरे के बीच खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित रखना आसान नहीं थ। आई पी अल का आयोजन करते हुए सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए दिए गए सभी नियमो का पूरी तरह से पालन किया गया है। कोविड 19 महामारी के बीच हुए इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने 1800 लोगों के 30 हजार RT-PCR टेस्ट करवाए। और आई पी अल में हिंसा लेने वाले हर इक खिलाडी और आयोजकों को आई पी अल शुरू होने से पहले दुबई में क्वारंटाइन भी किया गया।
For more Latest news:- click here
सभी आठ टीमों को अलग होटलों में रखा जाएगा। साथ ही यूएई पहुंचने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को दो बार कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा। दो बार नेगेटिव आना अनिवार्य होगा। जो भी व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाएगा उसे पृथकवास से गुजरना होगा और 14 दिन के बाद उस व्यक्ति को 24 घंटे के अंतर पर दो कोविड-19 परीक्षण कराने होंगे। अगर दोनों परीक्षण के नतीजे नेगेटिव आते हैं तो उस व्यक्ति को यूएई से जाने की स्वीकृति होगी। जिस से कोरोना फैलने का कटरा खत्म हो जाए। और जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण से जुड़े किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ को सजा दी जाएगी । लेकिन 60 दिन तक इस टूर्नामेंट में कोविड का एक भी मामला सामने नहीं आया।
join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here
स्टार के साथ डील से हुआ फायदा
इस साल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को बीसीसीआई को चार हजार करोड़ रुपये का रेव्न्यू हासिल हुआ। इतना ही नहीं पिछले साल की तुलना में आईपीएल को टीवी पर देखने वाले फैंस की तादाद में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके पीछे का कारन यह रहा की इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते स्टेडियम में मैच देखने पर पाबंदी लगाई गई थी।
OUR RECENT POSTS
- Genpact Recruitment 2022 | Genpact customer service jobs
- Recruitment of RTA Analyst l PhonePe
- Recruitment of Associate Technical Support l Salesforce
- Recruitment of Internship for Customer Service| OnePlus
- Recruitment of Analyst Programmer l Wipro
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने आईपीएल 13 की कामयाबी का रिपोर्ट कार्ड शेयर किया है। इस साल फरवरी से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ना शुरू हुआ था और पिछले 6 महीने में आईपीएल पहला ऐसा टूर्नामेंट था जिसका आयोजन इतने बड़े पैमाने पर हुआ है।बीसीसीआई ने हालांकि आईपीएल से हुई कमाई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन सफल आयोजन के साथ ही बोर्ड स्टार के साथ हुई पांच साल की ब्रॉडकास्ट डील को बचाने में कामयाब रहा है। स्टार ने बीसीसीआई को पांच साल के लिए 16,347 करोड़ रुपये चुकाए हैं। बीसीसीआई को आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए यूएई के अलावा श्रीलंका से भी ऑफर मिला था। चूंकि यूएई के पास पहले से ही आईपीएल के आयोजन का अनुभव था इसलिए बोर्ड ने इसे चुनना ही बेहतर समझा।
For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here
Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here