जी अस टी कौंसिल का बड़ा फैसला । अब 2022 के बाद भी लगेगा कम्पेनसेशन सेस

जी अस टी कौंसिल का बड़ा फैसला। अब 2022 के बाद भी लगेगा कम्पेनसेशन सेस। केंद्र ने पल्ला झाड़ा। लग्जरी और कई अन्य तरह की वस्तुओं पर लगने वाले कम्पेनसेशन सेस

अब 2022 के बाद भी लगेगा कम्पेनसेशन सेस

केंद्र सरकार के अनुसार बताया गया है कि जीएसटी कानून के तहत कंपनसेशन सेस ऐसा कर है जो कि राज्यों का है। केंद्र का इस पर अधिकार नहीं है ऐसे में केंद्र इस कर के एवज में बाजार से उधार नहीं जुटा सकता है। केंद्र सरकार का कहना है कि वह इस कर की गारंटी के बदले कर्ज नहीं ले सकती है।
जीएसटी कंपनसेशन सेस को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच फिर से घमासान होना तय है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर से मिलने वाला राजस्व असल में राज्यों को दिया जाता है पर अब ऐसे में केन्द्र सरकार इस कर की गारंटी के बदले कर्ज नहीं ले सकती है क्योंकि यह उसका अधिकार नहीं है।

For more Latest news:- click here

OUR RECENT POSTS

जीएसटी कानून के तहत कंपनसेशन सेस

केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि अब जीएसटी कानून के तहत कंपनसेशन सेस ऐसा कर है जो कि राज्यों का होता है। केंद्र का इस पर अधिकार नहीं होता है ऐसे में केंद्र इस कर के एवज में बाजार से उधार नहीं जुटा सकता है। एक सूत्र ने कहा, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 292 के मुताबिक केन्द्र सरकार भारत की संचित निधि के तहत अपने संसाधनों और करों की गारंटी पर ही उधार ले सकती है। वह ऐसे कर की गारंटी के एवज में उधार नहीं ले सकती जो उसका नहीं है।’ सूत्रों ने कहा कि क्षतिपूर्ति उपकर राज्यों को समर्पित संसाधन है और केवल राज्य ही इस उपकर के तहत भविष्य में होने वाली प्राप्ति के बदले बाजार से उधार उठा सकते हैं। यह उपकर आखिरकार राज्यों के संचित कोष में ही जाएगा।

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की आज यानी सोमवार को हुई बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह तय हुआ है कि लग्जरी और कई अन्य तरह की वस्तुओं पर लगने वाले कम्पेनसेशन सेस को जून 2022 से भी आगे बढ़ाया जाएगा। राज्यों को नुकसान से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
केंद्र ने आश्वासन दिया था कि इस उधारी को चुकाने के लिए लग्जरी और कई अन्य तरह की वस्तुओं पर लगने वाले कम्पेनसेशन सेस को 2022 से भी आगे बढ़ा दिया जाएगा. नियम के मुताबिक यह जीएसटी लागू होने के बाद सिर्फ पांच साल तक लगना था|

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment