रेलवे ने बंद किए सभी इमरजेंसी नंबर , अब बस एक ही नंबर पर होगी सभी शिकायते दर्ज | भारतीय रेलवे ने यात्रिओ की सुविधा मैं बढ़ती करते हुए सभी इमरजेंसी नंबर को बंद कर दिया है अब बस एक ही नंबर यात्रिओ को याद करना होगा अब बस एक ही नंबर को सारी शिकायताें, सुझावाें व दिक्कताें के लिए कर दिया गया है।
अब कोई भी परेशानी हो कोई पूछताछ करनी हो रेलवे के इस एक नंबर से सभी परेशानियाँ दूर हो जायगी। रेलवे मंत्रालय ने ट्ववीट कर इस बात की जानकारी दी है। रेलवे मंत्रालय ने ट्ववीट कर साफ़ बताया की रेलवे इमरजेंसी के सरे नंबर को बंद कर दिए गया है अब बस एक नंबर पर ही सारे काम होंगे।
रेलवे ने बंद किए सभी इमरजेंसी नंबर , अब रेलवे की सारी जानकारी मिलेगी नंबर 139 पर
भारतीय रेलवे मे सेवा व किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सिर्फ 139 नंबर होगा , बाकी के सभी नंबर को 139 में मिला दिया गया है। रेल इमरजेंसी नंबर 12 भारतीय भाषा मई उपलब्ध होगा। दि आप रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करते है ताे आपके पास सेवाओं से जुड़े नाै विकल्प एक से नाै नंबर तक सुनाई देंगे 139 कॉल के सब-एक्सटेंशन पर 1 नंबर दबाने पर सुरक्षा और मेडिकल जैसी सहायता मिल सकती हैं , 2 नंबर दबाने पर PNR स्टेटस , ट्रैन आने की समय सूचि , ट्रैन का किराया , टिकट बुक कराने की और ट्रैन टिकट कैंसिल करने की सुविधा होगी , 4 नंबर दबाने पर सामान्य शिकायत , 5 नंबर पर विजिलेंस शिकायत, 6 नंबर पर पार्सेल और सामान संबंधी जानकारी, 7 नंबर पर IRCTC संबंधी शिकायत और 9 नंबर शिकायतों के स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
हाल ही में रेलवे ने कम दूरी के सफर पर किराया बढ़ाया था. किराया बढ़ाने के पीछे कारण दिया गया कि कोविड महामारी के चलते कम दूरी की ट्रेनों में लोग न चढ़ें इसलिए किराए में बड़ोतरी की गई है. इस समय कम दूरी की यात्रा वाली ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के तौर पर चलाया जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों की जेब पर दो से तीन गुना तक असर पड़ रहा है.
OUR RECENT POSTS :-
- Genpact Recruitment 2022 | Genpact customer service jobs
- Recruitment of RTA Analyst l PhonePe
- Recruitment of Associate Technical Support l Salesforce
- Recruitment of Internship for Customer Service| OnePlus
- Recruitment of Analyst Programmer l Wipro
Follow us on linkedin, for more latest job updates
Click here
https://www.linkedin.com/company/newsalert4u?lipi=urn%3Ali%3Apage%3Ad_flagship3_feed%3BjsbjbDg3RfCtom7I3paqhQ%3D%3D