Happy Friendship Day: दोस्ती की दास्तान सुनाती हैं Bollywood की ये फिल्में, फैंस आज भी ठोंकते हैं जज्बे को सलाम

Happy Friendship Day: दोस्ती की दास्तान सुनाती हैं Bollywood की ये फिल्में, फैंस आज भी ठोंकते हैं जज्बे को सलाम | दुनियाभर में लोग आज अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मना रहे हैं। इस खास दिन पर अपने दोस्तों को शुभकामनाएं। ये वही दोस्त है जो विपरीत परिस्थितियों में हमारे साथ खड़ा नजर आता है। इस दोस्ती के रिश्ते को बॉलीवुड ने पर्दे पर बखूबी दिखाया है। बॉलीवुड में अब तक दोस्ती पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैं। फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको एक बार फिर बॉलीवुड की इन फिल्मों की याद दिलाएंगे।

ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawani Hai Deewani -2013)

Happy Friendship Day

अदिति, अवि और नैना की दोस्ती को 2013 में आई फिल्म ये जवानी है दीवानी में दिखाया गया था। इन तीनों दोस्तों ने इस फिल्म में जिंदगी को पूरी तरह से जिया है। फिल्म में तीनों साथी एक साथ खतरे से भागते हुए नजर आए थे। बनी और नैना के फैंस आज भी उन्हें साथ देखना चाहते हैं।

काई पो चे (Kai Po Che -2013)

Happy Friendship Day

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म सिखाती है कि दोस्ती धर्म और राजनीति से ज्यादा जरूरी है। फिल्म में औमी के किरदार से लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई थी।

फुकरे (Fukrey -2013)

Happy Friendship Day

फिल्म फुकरे के किरदारों ने दोस्ती की कला में भी महारत हासिल की है। खुशी का मौका हो या दुख का, इन फुकरे दोस्तों को लगातार साथ देखा जाता है। इतना ही नहीं, ये दोस्त अपने बंधन को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे को अजीब नाम भी देते हैं। फुकरे की अब तक दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। ये दोस्ती का कमाल है |

याराना (Yaarana -1981)

Happy Friendship Day

दोस्ती के अखाड़े में फिल्म याराना का गाना तेरे जैसा यार कहां आज भी लोकप्रिय है. फिल्म याराना में दो दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में दोनों दोस्त एक-दूसरे के लिए कुर्बानी देने को तैयार हो गए। इस दोस्ती का प्यार फैंस को आज भी नहीं मिल पा रहा है. अमिताभ बच्चन और अमजद खान फिल्म में शानदार थे।

OUR LATEST POSTS

For latest news and Job updates you can Join us on WhatsApp :- click here

join us on twitter for more latest news and Job Updates please click

join us on linkedin for more latest news and Job Updates please click

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click

join our telegram for more latest news and job updates please click

Leave a Comment