लालू यादव ने राजद विधायकों के साथ बैठक की, बिहार में कोविड की स्थिति की समीक्षा की

लालू यादव ने राजद विधायकों के साथ बैठक की, बिहार में कोविड की स्थिति की समीक्षा की | लालू प्रसाद यादव भारत के बिहार राज्य के राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हैं। वे 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। बाद में उन्हें 2004 से 2009 तक केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रेल मन्त्री का कार्यभार सौंपा गया। जबकि वे 15वीं लोक सभा में सारण (बिहार) से सांसद थे उन्हें बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में रांची स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी।

इस सजा के लिए उन्हें बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारागार रांची में रखा गया था। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के विशेष न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखा जबकि उन पर कथित चारा घोटाले में भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप सिद्ध हो चुका था। 3 अक्टूबर 2013 को न्यायालय ने उन्हें पाँच साल की कैद और पच्चीस लाख रुपये के जुर्माने की सजा दी। दो महीने तक जेल में रहने के बाद 13 दिसम्बर को लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली।

लालू यादव ने राजद विधायकों के साथ बैठक की ; बिहार की राजनीतिक में 41 महीने बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. कोरोना महामारी के बीच राजद अध्यक्ष ने आज अपने पार्टी के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है. मीटिंग के दौरान सभी नेता एक एक कर अपनी राय और सुझाव लालू यादव को दे रहे हैं |

मिली जानकारी के मुताबिक, RJD प्रमुख लालू यादव के अलावा इस वर्चुअल मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जुड़े. गौरतलब है कि RJD सुप्रीमो लालू यादव को पिछले महीने ही जमानत मिली थी. वे जमानत पर रिहा होने के बाद अभी दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर मौजूद हैं. वहीं से वे मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं. इसे लेकर आरजेडी के विधायकों व जुड़ने वाले तमाम नेताओं में उत्साह है. हालांकि, बिहार में इसे लेकर सियासत भी काफी तेज है. एनडीए के नेताओं ने इसे लेकर टिप्पणी भी की है. RJD के नेताओं पलटवार भी किया है|

OUR LATEST POSTS

join us on twitter for more latest news and Job Updates please click

For latest news and Job updates you can Join us on WhatsApp :- click here

join us on linkedin for more latest news and Job Updates please click

join our telegram for more latest news and job updates please click

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click

Leave a Comment