ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट स्टेडियम का होगा अलग नज़ारा | 9 महीने बाद स्टेडियम में दिखेंगे दर्शक

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट स्टेडियम का होगा अलग नज़ारा | 9 महीने बाद स्टेडियम में दिखेंगे दर्शक | भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

9 महीने बाद स्टेडियम में दिखेंगे दर्शक

दुनिया भर में पिछले 9 महीने से कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है। जिसने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है। और कोरोना महामारी के चलते हुए पूरे दुनिया भर में बहुत सरे बदलाव देखने को मिले। कोरोना वायरस के चलते संसार के सभी हिसो में इसका बुरा प्रभाव देखने को मिला है। और इस कोरोना महामारी का असर क्रिकेट पर भी बहुत बुरा पड़ा है। इस दौरान खिलाड़ियों को करीब 4 महीने तक मैदान और खेल से दूर अपने घरों में बंद रहने पर मजबूर होना पड़ा है। वहीं जब 4 महीने बाद जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई तो काफी बदलाव के साथ मैच को शुरू करना पड़ा। क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों को कारतीने किया गया जिस से कोरोना महरमारी के फैलने का खतरा कम हो जाये।

For more Latest news:- click here

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

4 महीनो बाद दर्शको की वापसी

वही 4 महीने बाद जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई तो काफी बदलाव के साथ मैच को शुरू करना पड़ा। इस दौरान खेले गये सभी मैचों को खाली स्टेडियम में दर्शकों की गैर मौजूदगी में खेला गया। सभी दर्शको को अपने घर से ही मैच को देखना पड़ा और यह दर्शको और मैच खेल रहे खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा बदलाव था क्योकि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ की क्रिकेट मैच दर्शको के बिना खेला गया हो। इस दौरान आयोजकों और प्रसारण कर्ताओं ने दर्शकों की कमी न खले इसके लिये शोर शराबे वाले साउंड और इफेक्टस का इस्तेमाल किया लेकिन असल फैन्स की कमी को भर पाना नामुमकिन था। यह क्रिकेट फंस के लिए एक बहुत बड़ा झटका था।
मार्च में कोविड-19 के कारण खेल रुक गया था. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज से क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ, लेकिन मैदान पर दर्शक नहीं थे। इस बीच कोरोना काल में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम शुक्रवार को जब सिडनी के मैदान पर उतरेगी तो उस दौरान न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों की बल्कि उसके साथ ही दर्शकों की भी वापसी होगी। 9 महीने बाद स्टेडियम में दर्शकों को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में लौटने का मौका मिलागा । भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के शुरुआती दो मैच एससीजी पर ही खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पहल पर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मैच के दौरान स्टेडियम की बैठने की क्षमता की 50 प्रतिशत सीटों पर दर्शकों को आने और मैच का लुत्फ उठाने की इजाजत दी है।

OUR RECENT POSTS


तीसरा मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा और इस मैच में स्टेडियम की तादाद के 65 फीसदी दर्शक ही मैच देखने आ सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि वह मैदान पर दर्शकों को देखने के लिए उत्साहित हैं। दर्शकों को भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था, इसका पता इस बात से चलता है कि जैसे ही इस सीरीज को लेकर टिकटों की बिक्री शुरू हुई तो महज आधे घंटे के अंदर वनडे और टी20 सीरीज की सभी टिकटें बिक गई। इसका मतलब है कि सिडनी के मैदान पर होने वाला यह मैच हाउस फुल होने वाला है जहां पर न सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सुपरहिट मुकाबले के अलावा दर्शकों से भरा स्टेडियम भी देखने को मिलेगा। टीवी पर मैच देखने वाले फैन्स के लिये दर्शकों का स्टेडियम में लौटना राहत भरी खबर है।

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment