एसपी समेत पांच पुलिस कर्मी हुए थे सस्पेंड। हाथरस गैंग रेप मामला । नए एसपी विनीत जायसवाल ने आधी रात को कार्यभार संभाला
हाथरस गैंग रेप मामला
हाथरस गैंग रेप मामले में योगी सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार देर शाम सरकार ने हाथरस मामले में लापरवाही बरतने करके उसी समय जिले के एसपी विक्रांत वीर, सीओ और इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया है। इनके अलावा चंदपा के कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। इसके साथ ही शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस एसपी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।
हाथरस मामले में जिले में अभी भी धारा 144 लागू है। फिलहाल स्थानीय अधिकारियों ने साफ किया कि मीडिया को पीड़िता के गांव में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अब राज्य सरकार ने पीड़ित और आरोपी के दोनों पक्षों और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का नार्को टेस्ट करवाए जाने की बात कही है।
For more Latest news:- click here
शुरुआत से ही संदिग्ध रही है हाथरस के डीएम की भूमिका
हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की भूमिका शुरुआत से ही संदिग्ध रही है। इसके साथ साथ मृत लड़की के परिवार ने डीएम लक्षकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। डीएम प्रवीण कुमार पर पीड़िता की भाभी ने आरोप लगाया था कि डीएम ने उनके ससुर (पीड़िता के पिता) से कहा है कि अगर तुम्हारी बेटी अभी कोरोना से मर जाती तो क्या तुमको मुआवजा मिल पाता?
OUR LATEST POSTS
- Genpact Recruitment 2022 | Genpact customer service jobs
- Recruitment of RTA Analyst l PhonePe
- Recruitment of Associate Technical Support l Salesforce
- Recruitment of Internship for Customer Service| OnePlus
- Recruitment of Analyst Programmer l Wipro
join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here
अभी तक चार गिरफ्तारी हुईं– इस मामले में अभी तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के परिवार से बात भी की थी। और इसके साथ मुख्यमंत्री ने परिवार के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया था। रात में पीड़िता का शव जलाने पर सीएम ने खेद जताया था। हाथरस में प्रशासनिक लापरवाही का मामला गरमाया हुआ है। अभी तक जिले के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से कुछ नहीं होगा। प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here
Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here
For More latest News and Job Updates Please Click here