हमारी रीढ़ को तोरणा आसान नहीं : ममता बनर्जी। बीजेपी पर साधा निशाना

हमारी रीढ़ को तोरणा आसान नहीं : ममता बनर्जी। बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी पर साधा निशाना :-

कोयला घोटाले के एक मामले में सीबीआई ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी के नाम से एक सामान जारी किया। रविवार के दिन सीबीआई की टीम उनके घर पर पहुंची और नोटिस चिपकाया। हलाकि उस वक्त घर पर कोई नहीं था। इसी बिच ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए खा की हमारी रीढ़ की हड्डी को तोरणा आसान नहीं है।
उन्होंने कहा की दिल्ली में बैठे कुछ नेता कहते है की उन्हें पता है की बंगाल की रीढ़ की हड्डी को कैसे तोरणा है। पर वो नहीं जानते बंगाल के रीढ़ की हड्डी को तोरणा उतना आसान नहीं है जितना वो सोचते है, मई मरते दम तक लड़ाई लारती रहूंगी। आपलोग से अपील है की जय बांग्ला बोले, हेलो नही।

To Check RRB NTPC Examination Center Click Here

इस घटना से तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बिच आरोप प्रत्यारोप का दौर सुरु हो गया है। अभिषेक बनर्जी ने टवीट के जरिये कहा की ” आज दोपहर सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम से नोटिस जारी किया है ,हमे हमारे देश के कानून वैवस्था पैर पूरा भरोषा है , अगर वो सोचते है की हम उनके इस हत्कंडे से देर जायेंगे तो ऐसा कुछ नहीं है , हम वो लोग नहीं है जो झुक जायेंगे “ TMC ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की सीबीआई ही सिर्फ बस एक घटक है जो बीजेपी के पास है। वही बीजेपी ने खा की मामले का राजनितिक कारन हो रहा है , कानून अपना काम करेगा।

Our recent post

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here
For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here
join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here
Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here
To Join us on Signal Click Here



Leave a Comment