कौन है मुकेश साहनी – सन ऑफ मल्लाह ? बीजेपी के कोटे से मिली 11 सीटें । बीजेपी ने दी 11 सीटें । विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी
बीजेपी के कोटे से मिली 11 सीटें
सन ऑफ मल्लाह के नाम से पॉपुलर मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को बीजेपी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहयोग किया है। इस पर मुकेश सहनी ने खुशी जताई है और पीएम मोदी और नीतीश कुमार को चिराग बताया है।
मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने इस बार विधान सभा चुनाव में मारी बाज़ी। बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में गठबंधन के बनते-बिगड़ते खेल में विकासशील इंसान पार्टी बड़ी बाज़ी मार गई है। इसके अलावा वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को विधान परिषद भी भेजेगी। विकासशील इंसान पार्टी सीटों के बँटवारे में भाजपा ने ना केवल ग्यारह सीटें दी बल्कि एक विधान परिषद की सीट देने की भी घोषणा कर दी है।
For more Latest news:- click here
मुकेश सहनी का राजनीतिक इतिहास
तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन से मुकेश सहनी नाता तोड़कर एनडीए में आए हैं। मुकेश सहनी का राजनीतिक इतिहास बहुत लंबा नहीं है। उन्होंने अपना सियासी सफर साल 2014 में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया था।
2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी का चुनाव प्रचार किया। वो मल्लाह समुदाय से आते हैं और बिहार में अच्छी खासी आबादी है, जिसके चलते उन्होंने 2018 में अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन किया.। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वो महागठबंधन में शामिल हो गए और तीन सीटों पर उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ा था। बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की रणनीति को लेकर छिड़ी बहस के बीच विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि वह दो ही व्यक्ति को चिराग समझते हैं, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार। बीजेपी कोटे से मिली 11 सीटों से मुकेश साहनी पूरी तरह संतुष्ट हैं।
join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here
बीजेपी का साथ दिया
मुकेश साहनी का कहना है की उन्होंने राजनीती में कदम रखते ही बीजेपी का हमेशा साथ दिया है। लालू यादव से प्रभावित होकर उन्होंने महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिए , लेकिन आरजेडी अब तेजस्वी की पार्टी बन गई है। सहनी ने कहा कि तेजस्वी ने उनसे उपमुख्यमंत्री पद और 25 सीटों का वादा करने के बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एलान नहीं किया। इसके कारणवश उन्होंने वहीं महागठबंधन छोड़ने का एलान कर दिया।
OUR RECENT POSTS
- Genpact Recruitment 2022 | Genpact customer service jobs
- Recruitment of RTA Analyst l PhonePe
- Recruitment of Associate Technical Support l Salesforce
- Recruitment of Internship for Customer Service| OnePlus
- Recruitment of Analyst Programmer l Wipro
मुकेश साहनी- ‘सन ऑफ मल्लाह’
2015 के विधानसभा चुनावों के बाद से मुकेश सहनी की राजनीतिक ताकत को पहली बार बड़ी पहचान मिली। उनका लक्ष्य नरेंद्र मोदी को पी ऍम बनाया था। उस वक्त उनका नाम एनडीए के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल था। बीजेपी को भरोसा था कि मुकेश सहनी ‘सन ऑफ मल्लाह’ की वजह से एनडीए को मल्लाहों का वोट जरूर मिलेगा। पर चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में नहीं आए थे जिसके बाद एनडीए से मुकेश साहनी की दूरियां बढ़ने लगीं। जिसके बाद उन्होंने एकबार फिर मुंबई पर फोकस किया लेकिन लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही फिर से बिहार में वापसी कर ली।
For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here
Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here