कांग्रेस ने फाइनल किए इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम। बिहार विधान सभा चुनाव २०२०

कांग्रेस ने फाइनल किए इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम। बिहार विधान सभा चुनाव २०२० । उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए | कांग्रेस ने ४६ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए

बिहार विधान सभा चुनाव २०२०

बिहार विधान सभा चुनाव २०२० से पहले एनडीए और महागठबंधन के दल उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में जुटे हुए हैं। बिहार में कांग्रेस इस बार RJD और वाम दलों के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ रही है। महागठबंधन में कांग्रेस व राजद के अलावा वामदलों की ओर से अब काफी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। २८ अक्टूबर को होने वाले बिहार चुनाव के पहले फेस में कांग्रेस के पास २० सीटें हैं।

For more Latest news:- click here

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव २०२० में कांग्रेस ने पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए है। कांग्रेस पार्टी के पास इसमें कुल सीटें ४६ है। इन सीटों पर सीटिंग उम्मीदवारों में लगभग सभी के नाम पर एक बार फिर से पार्टी ने मुहर लगा दी है। 28 अक्टूबर को बिहार में होने वाले पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पास 20 सीटें हैं और इनमें से अधिकांश पर पार्टी ने अपने विधायकों को ही दोबारा मौका दिया है। उम्मीदवारों के नामो की पूरी सूची प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा आज जारी कर सकते हैं। वहीं, इससे पहले सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ हो ही गई थी। कांग्रेस के अलावा, लालू यादव की पार्टी राजद भी अब तक काफी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

OUR RECENT POSTS

पार्टी से मिली जानकारी

पार्टी से मिली हुई जानकारी के अनुसार, जदयू से कांग्रेस में आये निवर्तमान विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही को पार्टी बरबीघा से चुनाव लड़ाएगी। हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक स्व. आदित्य सिंह की बहू नीतू कुमारी के नाम पर मुहर लगी है, जबकि नवादा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ऊर्फ मनटन सिंह को वारसलीगंज से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है।
चुनाव के पहले फेस में बक्सर को छोड़ कर सभी विधायकों के नाम पर मुहर लग गई है। बक्सर के नाम पर अभी चर्चा चल रही है और कुछ नतीजा सहमे नहीं आया है।
पार्टी ने परंपरागत कहलगांव सीट से सबसे सीनियर और अनुभवी विधायक और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, बिक्रम से सिद्दार्थ, कुटुम्बा के राजेश राम, औरंगाबाद के आनंद शंकर सिंह, वजीरगंज से अवधेश कुमार सिंह और सिकंदरा से सुधीर कुमार ऊर्प बंटी चौधरी का नाम लगभग तय कर दिया है।
इस साल कांग्रेस राजद और वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। राजद ने पहले चरण के प्रत्याशियों को सोमवार की देर शाम तक 27 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए थे, जबकि राजद और कांग्रेस अभी कुछ सीटों पर एनडीए के कारण वेट एंड वाच की स्थिति में है।

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

Leave a Comment