फिशरी साइंस में बनाये अपना करियर। फिशरी में रोज़गार के सुनहरे मौके

फिशरी साइंस में बनाये अपना करियर। फिशरी में रोज़गार के सुनहरे मौके फिशरी में रोजगार के शानदार विकल्प रोजगार के शानदार विकल्प

फिशरी में रोज़गार के सुनहरे मौके

फिशरी शब्द से भाव है किसी इक कार्यस्थल पर मछलियों को पकड़ना और उनकी देख भाल करना और बाद में उनको बेच देना । फिशरी को किसी एक स्थान पर विशेष रूप से पानी में मछली लेने के अधिकार को भी बोला जाता है। इसमें मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के जन्म, उनके व्यवहार और उनके जीवन के जीव वैज्ञानिक पक्षों का अध्ययन किया जाता ह। इस फील्ड में प्रोफेशनल्स को 10-15 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी आसानी से मिल जाती है|

For more Latest news:- click here

आज के युग में फिशरी साइंस ने काफी तरक्की कर्ली है। जिसके कारण से फिशरी साइंस में करियर बनाने से काफी कमाई की जा सकती है। पहले लोग मछली पालन में करियर बनाना सही नही समझते थे, लेकिन आज के समय मे फिशरी साइंस तेजी से उभरता हुआ करियर बन चुका है। पहले लोग मछली पालन में करियर बनाना सही नही समझते थे, लेकिन आज के समय मे फिशरीज साइंस (मछली पालन) तेजी से उभरता हुआ कैरियर बन चुका है।


 join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

फिशरीज साइंस में करियर- फिशरी में रोज़गार के सुनहरे मौके

इस फील्ड में कैरियर का सपना साकार करने के लिए स्टूडेंट्स को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी बिषय से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद फिशरी साइंस में ग्रेजुएशन कोर्सेज, डिप्लोमा और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज भी है। जिन्हे कर के इक स्टूडेंट अपना करियर बना सकता है । डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 से 2 साल होती है और इसकी फीस 6 हजार से लेकर 1 लाख तक हो सकती है। सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह से लेकर 1 साल तक के हो सकते है। डिग्री और डिप्लोमा के अलावा फिशरी साइंस में अन्य शार्ट टर्म जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी हैं। जिन्हें करने के बाद स्टूडेंट को आसानी से जॉब मिल जाती है।
फिशरीज साइंस के कोर्स में मछली पकड़ने से लेकर मछलियों की प्रोसेसिंग और बिक्री करने तक की जानकारी दी जाती है। कोर्स के तहत मछलियों का जीवन, उनकी ब्रीडिंग, इकोलॉजी समेत अन्य विषय भी शामिल हैं। विद्यार्थियों क विभिन्न किस्म की मछलियों के साथ-साथ तरह-तरह के पानी के बारे में भी बताया जाता है। स्टूटेंड्स को मछली के मामले में पूरी तरह एक्सपर्ट बनाया जाता है। इस प्रकार स्टूडेंट्स को फिशरी साइंस के सभी पहलुओं में एक्सपर्ट बनाया जाता है।

OUR LATEST POSTS

कोर्सेज फॉर फिशरी साइंस

  1. बीएससी इन फिशरीज साइंस
  2. बैचलर ऑफ साइंस इन इंडस्ट्रीयल फिश एंड फिशरीज
  3. बैचलर इन फिशिंग वेसल इंजीनियरिंग
  4. एडवांस्ड डिप्लोमा इन फिशिंग
  5. डिप्लोमा इन फिशिंग एंड फिशरीज साइंस
  6. सर्टिफिकेट इन फिशरी साइंस
  7. मास्टर ऑफ फिशरी साइंस

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

फिशरी साइंटिस्ट को किन पदों पर काम करने का अवसर मिलता है?

  1. रिसर्चर
  2. प्रोफेसर
  3. रिसर्च असिस्टेंट
  4. डिस्ट्रिक्ट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर
  5. बायोकेमिस्ट
  6. टेक्निशियन
  7. असिस्टेंट फिशरीज ऑफिसर

Leave a Comment