वैशाली देसरी रामपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन। जन्मदिन पर रक्तदान शिविर
जन्मदिन पर रक्तदान शिविर :- दिनांक 26.08.2020 को वैशाली जिला अंतर्गत देसरी रामपुर किचनी स्थित प्रभंश भवन पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगो न ख़ूब दिलचस्पी दिखाई शिविर का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर की गई जिसमें अमर सर ,डॉ संदीप ,ईo सुभाष व अर्चना जी प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी,नजदीकी मुखिया अबधेश जी,प्रवीण जी, मुकेश जी, संतोष जी ने संयुक्त रूप से किया शिविर में पुरुषों के साथ साथ स्त्रियों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिए ये शिविर डॉ संदीप कुमार सागर(शिक्षाविद-समाजसेवी) के नेतृत्व में किया गया जो दोनों पैर गवां देने के बाद भी लोगों की हमेशा ही मदद करते रहते है इन्हें ख़ुद ब्लड के वज़ह से जिंदगी बची थी तब से इन्होंने ब्लड लाइन पर काम करना शुरू कर दिया संदीप जितने दिन जिंदगी जिये है उससे कई गुना ज्यादा लोगो को वो जिंदगियां दे चुके है जिसको लेकर इन्हें इंडियन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी जगह दिया जा चुका है आगे इन्हें माउंट एवरेस्ट भी जाना है ईश्वर इनके मनोकामना पूरी करे वही शिविर के आयोजक व संयोजक ईo सुभाष कुमार जी थे क्योंकि सुभाष जी का जन्मदिन था 26 अगस्त को इसलिए इन्होंने रक्तदान शिविर लगाकर लोगो के मदद के लिए 26 यूनिट रक्त इकट्ठा किया ताकि मुसीबत में लोगों के काम आ सके रक्तदाता एवं सहयोगी सूची सामिल डॉ विपिन सुजीत जी राहुल बिट्टू विकास गौतम मोनू जी राकेश कुमार सिंह पूर्व प्रमुख देसरी बता दें संदीप ब्लड लाइन के टीम बना चुके है जहाँ कहीं भी किसी को ब्लड की जरूरत होती है संदीप उनको ब्लड उपलब्ध कराने में मदद करते है|
हमारे नवीनतम पोस्ट पटना लोकल न्यूज़ की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here
For latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here