भारत की शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों और B.Ed कोर्स में बड़े बदलाव | चार वर्षीय होगा B.ed
चार वर्षीय होगा B.ed :- नए शिक्षा निति 2020 के तहत शिक्षा के नए पाठ्यक्रम के साथ-साथ शिक्षकों के गुणवक्ता पर विचार किया जा रहा है। ” पुरे देश में एक जैसे शिक्षक एक जैसे निति ” पे काम किया जायेगा। जिससे शिक्षा की जुणवक्ता में सुधार आ सके। नए शिक्षा निति के तहत B.ed कि पढाई / कोर्स 12th / 12वी के बाद 04वर्षीय हो जाएगी। 02 वर्षीय B.ed की कोर्स (बैचलर) के बाद की होगी 01 वर्ष B.ed की कोर्स मास्टर के बाद की होगी।
B.ed कोर्स के दौरान शिक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे जैसे शिक्षा के मूल्य , शिक्षा के मनौवैज्ञानिक स्थिति , मूल्यांकन प्रणाली शिक्षा दर्सन आदि के बारे में जानकारी दी जाती है।
अभ्यर्ती किसी भी स्टेज पे B.ed की पढाई चालू कर सकते है। इंटरमीडिएट के बाद / स्नातक के बाद / स्नातकोतर के बाद।
B.ed कोर्स समापन के बाद आप पीजीटी (PGT ) शिक्षक / TGT शिक्षक के रूप में कार्य आरम्भ कर सकते है। पीजीटी के लिए आपके पास B.ed के साथ मास्टर डिग्री (PG ) डिग्री होना अनिवार्य है। TGT शिक्षक के लिए आपके पास स्नातक के साथ की B.ed डिग्री होना अनिवार्य है।
For More latest News and Job Updates Please Click here
join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here
हलाकि इस नए शिक्षा निति के तहत सारकार से पूर्णतः मंजूरी नहीं मिली है। उम्मीद जताया जा रहा है की नयी शिक्षा निति शिक्षा की गुणवक्ता के दिशा में एक बेहतर प्रयाश होगी।
Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here
To Join us on Signal Click Here
शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए B.ed एक बहुत की अच्छा विकप के रूप में है। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्था में शिक्षक के पास की B.ed डिग्री कि होना अनिवार्य है।