पूर्व विधायक छोटेलाल राय | परसा ,दरियापुर को बाढ़ प्रवाभित क्षेत्र करने के लिए DM को लिखा पत्र
पूर्व विधायक छोटेलाल राय :- पूर्व विधायक श्री राय ने जिलाधिकार को अपने पत्रांक संख्या 127 /2020 दिनांक 14 /08 /2020 के माध्यम से प्रखंड दरियापुर और परसा में विगत 10 -12 दिनों से बढ़ से ग्रसित समस्याओ से अवगत करवाया। उन्होंने कहा की पुरे प्रखंड के लोग किसी न किसी रूप से बढ़ से काफी परेशान है। जान माल को काफी छति पहुंची है, मवेसियों के लिए चारा का व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। कई लोग विद्यालय में सरन लिए हुए है।
पूर्व विधायक छोटेलाल राय ने बताया की वो खुद क्षेत्र में घूम घूम कर निरक्षण कर रहे है , एवं जरुरत मन्दो अपने हिसाब से यथा संभव मदद कर रहे है।
कम्युनिटी किचन पर्याप्त नहीं
श्री राय ने बताया की सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी किचन इस विपदा के घरी में पर्याप्त नहीं है , दूसरी ओर तिरपाल बाटने का काम भी सुचारु रूप से नहीं चल रहा है , उन्होंने प्रखंड विकाश पदाधिकारी एवं अंचलाधिकार को इस सब के लिए कथित तौर पर दोषी बताया। जो की किसी भी सरकारी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचने में विफल है , अतः इन तमाम बातो को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जिला अधिकारी को परसा एवं दरियापुर को बढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषितकरने की मांग कीएवं उन्होंने समस्त सरकारी सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध करने की मांग की।
ताज़ा एवं नौकरी / रिक्तियों से सम्बंधित खबर प्राप्त करने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे |
ताज़ा एवं नौकरी / रिक्तियों से सम्बंधित खबर प्राप्त करने के लिए हमारे Telegram ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे |
note :- newsalert4u & टीम किसी भी खबर की दवा नहीं करती है।
- For more latest news and job updates please visit our website regularly.
- We are working towards giving you best and latest news.