नीतीश कुमार ने यदि 15 वर्षों में काम किया है तो अकेले चुनाव लडें: पप्पू यादव | पटना लोकल न्यूज़

नीतीश कुमार ने यदि 15 वर्षों में काम किया है तो अकेले चुनाव लडें: पप्पू यादव | पटना लोकल न्यूज़ | रघुवंश बाबू के निधन पर नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी राजनीति कर रहे हैं: पप्पू यादव | मनरेगा को किसानों के खेतों तक पहुचांया जाए और मजदूरों के भत्ते बढ़ाये जाए: पप्पू यादव

पटना लोकल न्यूज़ :-

नीतीश कुमार ने यदि 15 वर्षों में काम किया है तो अकेले चुनाव लडें । वो अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते इसलिए नरेन्द्र मोदी का सहारा ले रहे है। 15 वर्षों में बिहार से न गरीबी दूर हुई और न ही युवाओं को रोजगार मिला और शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति भी नहीं सुधर। पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए उनका आग्रह नरेन्द्र मोदी ने तुरंत ठुकरा दिय। नीतीश कुमार सिर्फ एक जिला नालंदा के मुख्यमंत्री है और एक जाति के नेता है। वो कभी बिहार और बिहारियों के मुख्यमंत्री नहीं बन पाये। पटना लोकल न्यूज़

रघुवंश बाबू के निधन पर नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी राजनीति कर रहे हैं: पप्पू यादव

जाप अध्यक्ष ने कहा कि रघुबंश बाबू जब जिन्दा थे तो नीतीश कुमार ने उनका उपहास उड़ाया और आज श्रंधाजली दे रहे है. जो नरेन्द्र मोदी मनरेगा को भ्रष्टाचार की पोटली बताते थे वो आज मनरेगा के लिए रघुवंश बाबू को धन्यवाद दे रहे है। आज अब जब रघुवंश बाबू इस दुनिया में नहीं रहे तो इन्हें रघुवंश बाबू की याद आ रही ह। मनरेगाबको कमजोर करने वाले अब रघुवंश बाबू के लाश पर राजनीति कर रहे हैं. लालू यादव के बाद उनके परिवार ने रघुवंश बाबू की इज्जत नहीं क। मैं पहला व्यक्ति था जिसने रघुवंश बाबू को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थ। उनके जैसे नेता बिहार में बहुत कम हुए. बैशाली के धरोहर को नीतीश कुमार ने जबरन पटना लाया गया। बिहार सरकार को बैशाली के धरोहर को लौटना चाहिए। यंही रघुवंश बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।पटना लोकल न्यूज़

पप्पू यादव ने कहा कि मनरेगा को किसानों के खेतों तक पहुचांया जाए और इस योजना में कार्य करने वाले मजदूरों के भत्ते बढ़ाये जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आई तो किसानों को मनरेगा से जोड़ेंगे. बिहार को पर्यटन का केंद्र बनायेंगे।

For more Latest news:- Click Here

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- Click Here

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कभी बिहार की चिंता नहीं की। प्रधानमंत्री सिर्फ ड्रामा करते हैं।जीएसटी का पैसा अभी तक नहीं दिया है और बाढ़ में भी राहत कार्यों के लिए पर्याप्त पैसे नहीं दिए . लॉकडाउन के दौरान मुकेश अंबानी की संपत्ति में सवा दो लाख करोड़ की वृद्धि हुई और देश की जीडीपी 24 गिर 15 करोड़ लोगों से काम छीन गया। बिना नौकरी के बिहार और देश आत्मनिर्भर कैसे बनेगा? पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 1 लाख 60 हज़ार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की थी लेकिन वो आज तक नहीं मिल। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उमेश गुप्ता,दिनेश पासवान,इंजमाम हक, शोहेब जमाई, कृष्ण कुमार ने जाप की सदस्यता ग्रहण की। पटना लोकल न्यूज़

Our latest post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here