दिल्ली के कई इलाको का ऐ.कउ.आई 400 पार। दिल्ली में बिगड़ती जा रही है हवा की क्वालिटी

दिल्ली के कई इलाको का ऐ.कउ.आई 400 पार। दिल्ली में बिगड़ती जा रही है हवा की क्वालिटी । प्रदूषण से घुट रहा है दिल्ली का दम

दिल्ली में बिगड़ती जा रही है हवा की क्वालिटी

पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में किसानों का पराली जलाना का करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। लोगो को आँखों में जलन , सांस लेने में कठिनाई हो रही, और इसके साथ सर दर्द की भी शिकायत आ रही है। और इसका भौत असर दिल्ली पर हो रहा है। देश की राजधानी दिल्‍ली में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो रही है। शहर के कई इलाकों में हवा की की स्तिथि ऐसी है की उस हवा में सांस तक लेना मुश्किल है।

पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली-एनसीआर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उत्तर -पश्चिमी हवाओं का रुख राजधानी दिल्ली और एनसीआर की तरफ बरकरार है। ऐसे में पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि वायु प्रदूषण को लेकर इस सप्ताह हालात और संवेदनशील हो सकते हैं। इससे पहले रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर प्रदूषण और स्मॉग की परत छाई रही। विशेषज्ञों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता स्तर बढ़ने की वजह केवल पराली का जलना ही नहीं है, बल्कि इसके लिए स्थानीय कारक भी जिम्मेदार हैं। प्रदूषण के लगातार बढ़ने से दिल्ली में कोरोना भी एक बार फ़िर तेज़ी से बढ़ रहा है।

For more Latest news:- click here

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

हवा की क्वालिटी में सुधार की उम्मीद नहीं

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन दिन बढ़ता ही जा रहा है। और इस प्रदूषण को रोकने के लिए को दिल्ली की हवा को साफ़ करने के लिए दिल्ली सरकार ने इस बार दिवाली पर पठाखे चलना तक बैन कर दिया है। इस निर्णय का प्रमुख कारण दिल्ली की हवा की क्वालिटी को सही करना है। पर यह सब करने के बाद भी दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं है।प्रदूषण के लगातार बढ़ने से दिल्ली में कोरोना भी एक बार फ़िर तेज़ी से बढ़ रहा है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रलाय के अधीन वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता में सुधार के आसार नहीं हैं। सफर के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं थमने की बजाय बढ़ती जा रही है।

OUR RECENT POSTS

दिल्ली में ऐ.कउ.आई की स्थिति

उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच ऐ.कउ.आई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 456 दर्ज किया गया, जो कि हवा के बेहद खराब स्तर को दर्शाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा डाटा के मुताबिक, सोमवार को भी हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता स्तर ( ऐ.कउ.आई) 484, पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में 470 बना हुआ है। इसके अलावा, ओखला फेज-2 में ऐ.कउ.आई 465 तो वजीरपुर इलाके में 468 चला गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दीपावली से पहले हालात और भी खराब हो सकते हैं।
इसका असर दिल्ली के आस पास के शेरो में भी पढ़ रहा है और जिस कारण वहा का ऐ.कउ.आई कच इस प्रकार है।
दिल्ली ओवरऑल- 456
IIT दिल्ली- 436
दिल्ली विश्वविद्यालय- 463
मथुरा रोड- 455
आयानगर- 404
नोएडा- 542
गुरुग्राम- 448
दिल्ली का मथुरा रोड सबसे प्रदूषित इलाका रहा. वहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 489 आंका गया | माना जा रहा है कि दिल्ली में अभी प्रदूषण और बढ़ेगा. ये प्रदूषण सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता था, लेकिन अब कमजोर फेफड़ों को कोरोना वायरस आसानी से अपना घर बना रहा है |

For latest news and Job updates you can Join us on Whatsapp :- click here

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

For More latest News and Job Updates Please Click here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here