क्या है E-RUPI डिजिटल पेमेंट। जाने सबकुछ इसके बारे में
क्या है E-RUPI डिजिटल पेमेंट। जाने सबकुछ इसके बारे में

क्या है E-RUPI डिजिटल पेमेंट। जाने सबकुछ इसके बारे में

क्या है E-RUPI डिजिटल पेमेंट :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा को बढ़ाने के लिए E-RUPI सेवा की शुरुआत किया है। E-रूपी मूल रूप से एक डिजिटल वाउचर है जो की लाभार्थी को उन मोबाइल फ़ोन पर QR कोड / SMS के माध्यम से प्राप्त होगा। उदाहरण के रूप में अगर हम समझे तो अगर राज्य / केंद्र सरकार अपने किसी खास कर्मचारी का किसी खास अस्पताल में इलाज करवाना कहती है तो , तो सम्बंधित सरकार अपने पाटर्नर बैंक के जरिये कर्मचारी के मोबाइल पर निर्धारि रुपया का E-RUPI SMS / QR -कोड के माध्यम से भेज सकती है , फिर कर्मचारी तय अस्पताल में जा कर , उस सेवा का लाभ उठा सकता है। इस सुविधा E-RUPI डिजिटल पेमेंट का लाभ बिना पेमेंट ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के भी होगा काम |

ई-रुपी क्या सभी उपभोक्ता के लिए फायदेमंद है?

इसके सुविधा के लिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना अनिवार्य नहीं है, जैसा की दूसरे डिजिटल भुगतान माध्यमों की तुलना में इसको खास बनता है । यह एक आसान, सा संपर्क रहित भुगतान पाने के लिए 2 फेज की प्रोसेस एनश्योर करता है, जिसमें उपभोक्ता को पर्सनल डिटेल शेयर करने की भी जरूरत नहीं होती है। इसका दूसरा फायदा यह भी है कि ई-रुपी सदाहरण फोन पर भी संचालित होता है, इसलिए इसका उपयोग उन लोगों द्वारा भी किया जा सकता है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, या स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते है या उन जगहों पर, जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है|

Our Lates Post

स्पॉन्सर्स को भी है ई-रुपी से कई फायदे।

ऐसा उम्मीद किया जा रहा है की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को एक मजबूत आधार मिलेगा और इसे ज्यादा पारदर्शी बनाने में ई-रुपी एक प्रमुख भूमिका निभा सकेगी । चूंकि, वाउचर को भौतिक रूप से जारी करने की कोई जरूरत नहीं है, इससे मूल लागत की भी कुछ बचत मिलेजी। इसके अलावा ई-रुपी प्रीपेड वाउचर होने के नाते सेवा प्रदान करने वालो को रीयल टाइम पेमेंट का भरोसा देगा|

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click

For latest news and Job updates you can Join us on WhatsApp :- click here

join us on twitter for more latest news and Job Updates please click

join us on linkedin for more latest news and Job Updates please click

join our telegram for more latest news and job updates please click

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here