बर्थडे विश के साथ तंज : कमाल खान ने दिशा पाटनी को जन्मदिन पर दी बधाई, बोले-बूढ़े एक्टर्स के साथ बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हो

बर्थडे विश के साथ तंज:कमाल खान ने दिशा पाटनी को जन्मदिन पर दी बधाई, बोले-बूढ़े एक्टर्स के साथ बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हो | परफॉर्मिंग आर्टिस्ट दिशा पटानी इन दिनों अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस, साथी और तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं पिछले महीने रिलीज हुई सलमान और दिशा की ‘राधे’ का नेगेटिव ऑडिट करने वाले कमाल खान ने भी पोस्ट शेयर कर ऑन-स्क्रीन किरदार को बर्थडे विश किया। इस पोस्ट में भी केआरके ने दिशा पर तंज कसा और साथ ही सलमान के साथ फिल्म करने की नसीहत भी दी।

पोस्ट को शेयर करते हुए कमाल खान ने लिखा, “आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं दिशा पाटनी। अगर आपको पुराने कलाकार बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं, तो टाइगर के साथ काम करना ज्यादा मुश्किल नहीं है।” सलमान से तकरार के बीच कमल ने इस पोस्ट के जरिए एक बार फिर उन पर गोल चक्कर में निशाना साधा है। सलमान से चर्चा के चलते कमल पिछले एक महीने से लगातार सोशल मीडिया पर अभिनय करने वाले कलाकार से झूठ बोल रहे हैं।

क्या है सलमान खान और केआरके के बीच की चर्चा? हाल ही में सलमान खान ने केआरके के खिलाफ आपत्तिजनक केस दर्ज किया है। केआरके का दावा है कि ‘राधे: योर मोस्ट नीडेड भाई’ के उनके नेगेटिव सर्वे के बाद से यह केस किया गया है। जबकि सलमान के वैध समूह ने इस दावे को झूठा बताते हुए एक बयान जारी किया। समूह का कहना है कि यह मामला केआरके के खिलाफ किया गया है क्योंकि उन्होंने सलमान को बदनाम करने के लिए उन्हें पतित कहा है और उनके संगठन बीइंग ह्यूमन पर जबरन वसूली और कैश लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है।

OUR LATEST POSTS

join our telegram for more latest news and job updates please click

For latest news and Job updates you can Join us on WhatsApp :- click here

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click

join us on linkedin for more latest news and Job Updates please click

join us on twitter for more latest news and Job Updates please click

Leave a Comment