अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने कहा कि उन्हें प्रोडक्शन के बजाय एक्टिंग करियर पर ध्यान देने के लिए कहा गया | अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्मी कररेर को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने बताया की जब उन्होंने प्रोडक्शन के फील्ड मे शुरुआत की थी तब उन्हें कहा गया था की वह एक्टिंग पर ही ध्यान दे उन्हें प्रोडक्शन के फील्ड मे अपना मन नहीं भटकाना चाहिए ।

अनुष्का शर्मा ने ‘एनएच10’, ‘परी’, ‘फिल्लौरी’, ‘बुलबुल’, ‘पाताल लोक’ जैसी फिल्मो को प्रोडूस किआ। उनका कहना है की वह ‘एनएच10’, ‘परी’, ‘फिल्लौरी’, ‘बुलबुल’, ‘पाताल लोक’ और कुछ आने वाले प्रोजेक्ट के बिना खुद की कल्पना भी नहीं कर सकती है।

Also for latest news and Job updates you can Join us on Telegram also :- Click Here

अनुष्का शर्मा का कहना है की उनका सफर प्रोडूसर के रूप मे ‘एनएच10’ से शुरू हुआ था , उनकी एंट्री किसी धमाके से काम नहीं थी उन्होंने बताया की प्रोडूसर के रूप मे उन्हें कुछ भी पता नहीं था।

उन्होंने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे भाई कर्णेश (शर्मा), जिन्होंने दर्शकों के लिए अव्यवस्था-विच्छेद सामग्री पहुंचाने के लिए मेरी दृष्टि और जुनून साझा किये , और मेरा साथ दिए । मेरे मन में बहुत सारे सपने थे और मेरे भाई ने वास्तव में उन्हें प्र्स्तुत किया। उन्होंने मेरा समर्थन किया और सामग्री से संबंधित हमारी मजबूत संवेदनाओं को सामने लाया। हम एक अद्भुत टीम थे और अब भी हैं। “

join our Facebook Page for more latest news and Job Updates please click here

अनुष्का ने कहा जब उन्होंने प्रोडूसर बनने का फैसला किआ तब वह सिर्फ 25 साल की थी , उनका कहना है की उन्हें ख़ुशी है उन्होंने 25
साल की उम्र मे ही बाजी अपने हाथ मे ले ली , और उनका मानना है की उन्होंने महिला प्रोडूसर को लेके कही जाने वाली चर्चाओं का रुख बदल दिए है , और अब उन्हें हमेशा कहा जाता है की वह लीक से हट कर फिल्मे बनाती है , और मई इसे अपना सौभाग्य मानती हूं।

अनुष्का ने यह भी कहा कि वह खुश हैं कि उन्होंने एक एक्टर-प्रोड्यूसर बनने का रास्ता चुना और इस मायने में खुशकिस्मत हैं कि वह ये दोनों भूमिकाएं निभाने में कामयाब रहीं | उन्होंने कहा, “इसने यकीनन इंडस्ट्री को दिखा दिया कि अभिनेत्रियां यूनिडायमेंशनल (अकल्पनीय) नहीं होतीं. हमारी इंडस्ट्री का नैरेटिव बदलने के लिए यह एक जरूरी कदम था.”

OUR LATEST POST :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here